Best 200+ Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में 2025

Love Shayari In Hindi :- दोस्तों आपको किसी से प्यार हो गहा है. और प्यार भी इस कदर हुआ है. की आपका मन उसके सिवा कही पर नहीं लगता है. आपको उसके बिना अच्छा नहीं लगता. आप उसके प्यार में पागल हो गए है. अब आप लव शायरी के द्वारा उसे अपने मन की, अपने दिल की बात बताना चाहते है. तो आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट और दिल को छूने वाली लव शायरी मिल जाएंगी. आप यहाँ से मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी करके उसे भेज सकते है. और आप लव शायरी की मदद से उसे अपने दिल की बात बता सकते है.

Love Shayari In Hindi

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।

लव शायरी हिंदी में

इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकूं, तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं।

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।

मोहब्बत का आज मैं इकरार करना चाहता हूँ
तुमसे मोहब्बत है सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

मैं लब हूं, मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं, जब मेरे साथ हो तुम।

जो आपके लिए रोता हो ना, उसे कभी मत छोड़ना ,
क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।

इश्क मोहब्बत दीवानगी, ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।

GF के साथ Pic तो हम भी डाल सकते हैं
लेकिन उनका कहना है कि,
छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं।

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।

Cute Love Shayari In Hindi

मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

क्या क्या तेरे नाम लिखूं,
दिल लिखूं की जान लिखूं,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ,
के तुझे हजारों फूलों में भी ढूंढ सकता हूँ।

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही लोग करते हैं,
जो आपको खोने से डरते हैं।

वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

Love शायरी इन हिंदी

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि,
तुम फिर मुस्कुरा बैठे।

तुम्हें पा लेने के बाद एक और चाहत है मेरी,
मैं जब भी जन्म लूँ तुमसे ही प्यार करूँ।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।

प्यार करना सिखा है, नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर,
सिर्फ हुकूमत है तुम्हारी।

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते।

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।

तू मिले या ना मिले ये तो किस्मत की बात है,
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है।

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

Romantic Love Shayari

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ,
वो एक “भोली” सी लडकी है,
जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं।

बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।

सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में,
अपनी मोहब्बत देखने फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

कोई बड़ी गलती थोड़ी ना की है कि
मुझे जेल हो जाए, बस इश्क ही तो किया है।

बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का,
मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए,
मुझे हवा बना दे।

मुझे सोचता हूँ कि आपकी प्यारी बाहों में पिघलना
और अनंत काल तक वहीं रहना कैसा होगा।

तुम्हारे बारे में सोचकर मैं जागता रहता हूँ,
तुम्हारे सपने देखने से मुझे नींद आती,
तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है।

यदि आप सौ वर्ष तक जीवित रहते हैं,
तो मैं सौ वर्ष में एक दिन कम जीना चाहता हूं,
क्यूंकि मुझे आपके बिना कभी नहीं जीना है।

Beautiful Love Shayari Hindi

मोहब्बत किससे और कब हो जाये
अदांजा नहीं होता ये वो घर है
जिसका दरवाजा नहीं होता।

ये मत पूछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि सिर्फ,
तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।

जीते हैं तेरा नाम लेकर,
मरने के बाद क्या अंजाम होगा,
कफ़न उठा के देख लेना मेरा,
होठों पे तेरा ही नाम होगा।

भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि,
जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी।

जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम।

दिल में बस तुम रहते हो और कोई पास कैसे होगा,
याद बस तुम्हारी आती है और कोई खास कैसे होगा।

कभी सोचा नहीं था आपसे इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।

जब कोई मुझसे मेरी लत के बारे में पूछता है,
तो सबसे पहली चीज़ जो,
मेरे दिमाग में आती है वह आप हैं।

मुनकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

Love Shayari 😍 💞 😍😘 Hindi

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

आँखे तुम्हारी हो और आँसू हमारे,
दिल धड़के आपका धड़कन हमारी हो,
खुदा बुलाये आपको और मौत हमारी ही।

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं।

उस चांद को बहुत गुरूर है
कि उसके पास नूर है,
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

होठों पर नाम हे तेरा
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।

Love Shayari 😍 💞 😍😘 Hindi 2 Line

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे।

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है।

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की।

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी ख़त्म नही हो सकती !!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

तुम पल भर के लिए दूर किया हो जाते हो,
तो हम बिखरे से लगने लगते है।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!

दिल की लगी दिल में रह जाती है,
कुछ मोहब्बतों की कहानी अधूरी रह जाती है।

Love Shayari

धड़कनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना अभी बाकि है उनका।

ये मोहब्बत का शहर है साहब यहाँ सबेरा भी
सूरज से नहीं किसी के दीदार से होता है।

हमें कहाँ मालूम था की इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गई।

कास तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब भी में रुठु तो तू मुझे मना ले।

पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ।

तेरे रंग में मैं रंग जाऊं तेरी बाँहों में बिखर जाऊं,
सच्ची मोहब्बत की है तुझसे,
तू कहे तो जी लूँ तू कहे तो मर जाऊं।

तक़दीर में नहीं तेरी मोहब्बत फिर भी,
में तुमको चाहूँगा तुझे पाने को में
तक़दीर लिखने वाले से भी लड़ जाऊंगा।

पहली मुहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो ना हो दिल पर राज
हमेशा उसीका रहता है।

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्यूंकि तेरे बगैर ये धड़कती कम और
तड़पती ज्यादा है।

तेरी मोहब्बत भी किराये के घर की तरह थी,
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई।

रोमांटिक लव शायरी हिंदी में ❤️

तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी जीत है,
तेरा साथ ही मेरी सबसे प्यारी प्रीत है।

मोहब्बत का रंग चढ़ा है तेरे नाम का,
अब हर ख्वाब सजता है सिर्फ तेरे ही काम का।

तू मेरी धड़कन है, तू मेरी जान है,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी वीरान है।

तेरा हाथ थाम लूँ तो सफर आसान हो जाए,
तू साथ हो तो हर दर्द भी आराम हो जाए।

तेरी आँखों का जादू मुझे कैद कर गया,
मेरा दिल तेरा हमेशा के लिए हो गया।

तू सामने हो तो सब कुछ खूबसूरत लगता है,
वरना हर पल अधूरा लगता है।

मोहब्बत तेरी इतनी गहरी है,
कि मेरी रूह तक तुझसे जुड़ी है।

तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी लगे,
तुझसे ही हर ख्वाहिश पूरी लगे।

लव शायरी हिंदी में दो लाइन ✍️

मोहब्बत की मिठास तेरे साथ है,
वरना ये दिल तो बहुत उदास है।

तुझसे है मेरी हर धड़कन का रिश्ता,
तू ही मेरी मोहब्बत का किस्सा।

तू मिले तो हर ख्वाब हकीकत लगे,
तेरे बिना हर लम्हा सजा लगे।

तेरी यादें ही मेरी पहचान हैं,
तुझसे ही तो मेरी जान है।

मोहब्बत तुझसे बेइंतहा की है,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी ज़िंदगी है।

तू साथ हो तो मुश्किल आसान लगे,
तेरा प्यार ही मेरी जान लगे।

तेरे बिना सब कुछ अधूरा है,
तू ही मेरी मोहब्बत का नूरा है।

तुझसे है मेरी रूह का नाता,
तू ही मेरा पहला और आखिरी सपना।

लव शायरी गर्लफ्रेंड के लिए 💕

तेरे होंठों की मुस्कान मेरी जान है,
तेरा साथ ही मेरी पहचान है।

तू ही मेरी मोहब्बत की मंज़िल है,
तू ही मेरे ख्वाबों की ताबीर है।

तुझसे मिली तो ज़िंदगी हसीन लगी,
वरना हर राह सुनसान लगी।

तू मेरे ख्वाबों की रानी है,
तू ही मेरे दिल की कहानी है।

तेरी हंसी में मेरी खुशी छुपी है,
तेरी चाहत ही मेरी रूह जुड़ी है।

तेरा साथ हो तो हर दिन त्योहार लगे,
वरना सब कुछ बेकार लगे।

तेरी आँखों में जो सच्चाई है,
वही मेरी मोहब्बत की गहराई है।

तू ही मेरी मोहब्बत, तू ही मेरा नसीब है,
तेरे बिना ये दिल बेहद अजीब है।

लव शायरी बॉयफ्रेंड के लिए 💞

तू है तो मेरी दुनिया रोशन है,
तू ही मेरी मोहब्बत का कारण है।

तुझसे ही है मेरी रूह की धड़कन,
तू ही है मेरा पहला और आखिरी अपनापन।

तेरा नाम ही मेरी दुआ में आता है,
तू ही मेरी हर ख्वाहिश को सजाता है।

तू है तो मेरी हर खुशी पूरी है,
तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी है।

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
तुझसे ही मेरा हर सपना हासिल है।

तू ही मेरी मोहब्बत का राज़ है,
तू ही मेरे दिल की आवाज़ है।

तेरा साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है,
तू ही मेरी मोहब्बत की हकीकत है।

तुझसे जुड़ा है हर लम्हा मेरा,
तू ही है मेरा सच्चा सहारा।

Must Read

Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari

Gulzar Shayari

Sad Shayari 2 Line

Alone Shayari

Leave a Comment