Facebook Status In Hindi :- दोस्तों आप फेसबुक के लिए बेस्ट स्टेटस खोज रहे है. तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर Facebook Status In Hindi, फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी, Facebook Status Attitude, Love, Life, Motivational जैसे बेस्ट स्टेटस हिंदी में मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद के किसी भी स्टेटस को कॉपी करके फेसबुक में शेयर कर सकते है.
- 1 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
- 2 Best Facebook Status In Hindi
- 3 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude
- 4 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Royal
- 5 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love
- 6 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational
- 7 Hindi Facebook Status
- 8 फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Life
- 9 Attitude Facebook Status 😎 | ऐटिट्यूड फेसबुक स्टेटस
- 10 Love Facebook Status 💑 | लव फेसबुक स्टेटस
- 11 Funny Facebook Status 😂 | फनी फेसबुक स्टेटस
- 12 Friendship Facebook Status 🤝 | फ्रेंडशिप फेसबुक स्टेटस
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
Download Imageशोर होता है मेरे चलने से,
फिर क्या फर्क पड़ता है,
किसी के जलने से।
आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है।
शेरों से सीखा है खामोश रह कर
शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर
शेर कभी शिकार नहीं करता।
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।
चुप हूँ चुप ही रहने दो,
बोल पड़ा तो बहुत से चेहरों को
नफरत हो जाएगी।
अपनी किस्मत खुद ही लिखनी पड़ेगी,
ये कोई चिट्ठी नहीं है,
जो दूसरों से लिखवा लोगे।
Best Facebook Status In Hindi
Download Imageअपनी टाइम आएगा इस भरोसे पे मत रहो,
क्यूंकि अपना टाइम आता नहीं,
लाना पड़ता है।
हुकूमत तो हमारी आज भी होती साहब,
अगर हमारी कौम में कुछ लोग दलाल ना होते।
डीपी तो बस दिखाने के लिए है,
वरना आफत मचाने के लिए तो,
मेरा नाम ही काफी है।
एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झाकत्ते ज्यादा है।
दुनिया में सबसे ज्यादा
वजनदार खाली जेब होती है,
चलना मुश्किल हो जाता है।
दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगों का भला करना पड़ता है।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude
Download Imageहमारी शराफत का
फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए,
कयामत आ जाएगी।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
इतना ऐटिटूड किसे दिखती है पगली,
जितने इंच की तेरी कमर है
उतनी तो तेरे बाबू की Ex GF है।
हमसे बात करनी हो तो दिल से करना,
क्योकि टाइम पास तो मैं
सेल्फी लेकर भी करलेता हूँ।
बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है,
लोग गलतफहमी में हैं कि,
शायद कहीं मरहम बिकता है।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Royal
Download Imageअपना तो एक ही सपना है ,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़।
लाख तलवार बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झूकाना नहीं आता तों झुकाए कैसे।
ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो,
हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ
तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं।
दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है,
बस निभाने का दम होना चाहिए।
रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love
Download Imageतुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,
तुम्हें एहसास नहीं और
हमने जताना छोड़ दिया।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational
Download Imageन कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में।
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो
या चाहे किसी का दिल।
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो।
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे।
Hindi Facebook Status
Download Imageबोल कर नहीं करके दिखाओ क्यूंकि
लोग सुनना नहीं, देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
सुना है लोग इश्क़ में जान दे देते हैं,
जो अपना वक़्त नहीं देता
वो जान क्या देगा।
तना भी कीमती ना बना अपने आप को,
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ और
दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।
हाथ की लकीरों पर नहीं,
हाथ की लकीरें बनाने वाले
पर भरोसा करो।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Life
Download Imageना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।
जिंदगी में बड़ी सिद्दत से निभाओ
अपना किरदार की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।
तुम चलने की तैयारी तो करो,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं।
पतंग सी हैं जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक ना एक दिन कट ही जाएगी।
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।
ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है।
कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।
Attitude Facebook Status 😎 | ऐटिट्यूड फेसबुक स्टेटस
ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीते हैं, लोग बस अंदाज़ा लगाते रह जाते हैं।
दुश्मन भी मेरी शख्सियत से डरते हैं, क्योंकि मैं जहर नहीं असर हूँ।
मेरा स्टाइल ही मेरी पहचान है।
जो लोग मुझे नहीं जानते, वो मेरी इज़्ज़त करते हैं।
दुश्मनों की भीड़ में अकेला खड़ा हूँ।
मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो।
कामयाबी पर मेरा हक़ है, मेहनत मेरा हथियार है।
मेरा attitude नहीं, खुद पर भरोसा है।
Love Facebook Status 💑 | लव फेसबुक स्टेटस
तेरा नाम लूँ तो दिल मुस्कुरा उठता है।
मेरी दुनिया सिर्फ़ तू है।
तू मिले या ना मिले, मेरा इश्क़ सच्चा रहेगा।
हर धड़कन में तेरा ही नाम है।
तुझसे मोहब्बत मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
तू मेरी दुआओं का सबसे खूबसूरत जवाब है।
तुझ बिन अधूरी है मेरी जिंदगी।
तू पास हो या दूर, दिल में हमेशा रहेगा।
Funny Facebook Status 😂 | फनी फेसबुक स्टेटस
पढ़ाई और मोहब्बत कभी मत करो, दोनों धोखा देती हैं।
मम्मी कहती हैं शादी कर लो, मैं कहता हूँ वाई-फाई है न।
लाइफ को सीरियस लोग ही बोरिंग बनाते हैं।
मेरा स्टेटस पढ़ने वाले, थोड़ासा मुस्कुरा लेना।
आलस ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
फेसबुक पे दोस्त हजार, लेकिन चाय के लिए कोई नहीं।
क्लास में टॉपर वही होता है जो टीचर को हाँ-हाँ करता है।
मेरी सेल्फी देखकर कैमरा भी शर्मा जाए।
Friendship Facebook Status 🤝 | फ्रेंडशिप फेसबुक स्टेटस
दोस्ती वो रिश्ता है जो खून से नहीं दिल से जुड़ता है।
सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते।
जिंदगी के हर मोड़ पर दोस्त साथ हो तो सफर आसान हो जाता है।
दोस्ती का मतलब सिर्फ़ हंसाना नहीं, साथ निभाना है।
दोस्त वही जो गिरने से पहले संभाल ले।
दुनिया से लड़ सकता हूँ, बस दोस्त मेरे साथ हों।
यारी में कोई तोल-मोल नहीं होता।
दोस्ती दिल से होती है, मतलब से नहीं।
Must Read