350+ Best Love Captions In Hindi | लव कैप्शन हिंदी में (2025)

Love Captions In Hindi :- दोस्तों आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए बेस्ट लव कैप्शन खोज रहे है. तों आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर Best Love Captions In Hindi, इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी Attitude Love , लव कैप्शन हिंदी में मिल जाएंगे. आपको किसी से प्यार है. और आप उसे अपने दिल की बात बताना चाहते है. तों आप लव कैप्शन की मदद से बता सकते है. और आप यहाँ से अपने मन पसंद के लव कैप्शन को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पेस्ट करके लिख सकते है.

Best Love Captions In Hindi

Download Image

मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है।

ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी।

भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे।

तेरी हंसी से सजा है मेरा जहां,
तू मेरी दुनिया की सबसे प्यारी मिस्ट्रेस है यहां।

तेरे साथ जीने का एहसास है सच्चा,
तू मेरी ख्वाहिशों की पूर्ति, मेरी मन्नत है यहाँ।

ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश।

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी।

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है।

लव कैप्शन हिंदी में

Download Image

सुनो तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता।

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है
वह खुशी आज तक किसी से
मुझे नसीब नहीं हुई।

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को
जो अपने बारे में ही पूछती है।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूँ।

तेरे खत में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्क धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।

कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है।

तुम्हारी अदा है सबसे न्यारी,
जब रूठ जाती हो तुम तो लगती हो बहुत प्यारी।

Love Captions For Instagram In Hindi

Download Image

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ,
वो एक भोली सी लडकी है,
जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।

दोनों की पहली चाहत थी,
दोनों टूट के मिला करते थे,
वो वादे लिखा करती थी,
में कसमे लिखा करता था।

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ।

तुम्हें कितनी मोहब्बत है, मालूम नहीं मुझे,
लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है।

तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा,
याद तुझ को मेरा प्यार आएगा।

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो।

Love Instagram Captions In Hindi

Download Image

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया।

पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है।

जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है।

लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं।

बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ।

तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है,
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद।

तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में बहार है
टाइमपास की इस दुनिया में
एक तू ही मेरा सच्चा प्यार है।

कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन Love

Download Image

छुपा लो मुझे अपने साँसो के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी।

प्यार सिर्फ आय लव यू बोलने से नहीं हो जाता,
फीलिंग्स भी समझनी पड़ती है एक दूसरे की।

मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हज़ार साल गुजरने पे भी जबान ही रहे।

मेरी चाहत देखनी है तो,
मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कने न बढ़ जाये तो
मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर ख़तम,
ये वो जुल्म है जिसे लोग मुहब्बत कहते है।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।

इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी Attitude Love

Download Image

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो।

दिल चाहता है, छुपा लूँ तुम्हे अपनी बाहों में,
और दिल भर के प्यार करूँ।

तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तू मेरी लैला बन जाये, में तेरा मजनू बन जाऊ।

इससे ज्यादा इश्क का सबूत और क्या दूं साहब,
मैंने उसके जिस्म को नहीं उसकी रूह को चुना है।

इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकूं,
तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं।

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम।

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है,
तेरी जुल्फों का यूं उड़ना मुझे बहुत भाता है।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

Instagram Love Captions Hindi

Download Image

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।

मैं बिन फेरों के भी रिश्ता निभाऊंगा
बश तुम मेरा हाथ थामें रखना।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

उठती नहीं नजर किसी और की तरफ
आपकी मोहब्बत मुझे बहुत प्यारी है।

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है।

तुम्हें जितनी दफा देखूं कम लगता है,
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता।

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी।

Must Read

Attitude Captions

Instagram Status

Badmashi Status

Facebook Status

Motivational Quotes

Leave a Comment