600+ Best Dosti Shayari In Hindi | सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी 2025

Dosti Shayari In Hindi :- दोस्तों आप अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए एक अच्छी शायरी खोज रहे है. तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, बेस्ट फ्रेंड शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, दोस्तों के लिए शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी मिल जाएंगी. तों आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी करके अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है.

Best Dosti Shayari In Hindi

Download Image

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं।

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।

स्टाइल ऐसा करो की दुनिआ देखती रह जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिआ जलती रह जाए।

दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुसबू मेरे यार की आये।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।

हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो।

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न हो,
पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

ना लड़कियों में इंटरेस्ट था ना पढाई का जज्बा था,
बस 3-4 यार मिल गए और लास्ट बेंच पर कब्जा था.

दोस्तों के लिए शायरी

Download Image

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ है.!

दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,
दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,
जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,
फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा।

तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी।

जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे…
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे…!!

काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे……..!!!

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे कभी,
बनी रहे रिश्तों की ये प्यारी निशानी।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

Download Image

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में.!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.!

“दुनिया भर की खुशियां वार दूँ मैं यारी पर हमारी
समय सबको सुना रहा है कहानियां यारी पर हमारी…”

नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देती.!

तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।

दिल से दिल मिला, हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा, हम बने सच्चे यारों के लिए।

बरबाद कर देंगे उस हस्ती को
जब बात दोस्ती की होगी..!

रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में।

बेस्ट फ्रेंड शायरी

Download Image

तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!

गुजरते दिनों की यही कहानी है
शाम नयी, और यारी पुरानी है ।

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है..!

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है..!

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती..!

इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन
दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!

कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते
वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते मिलते हैं
कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते..!

ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो
उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!

Dosti Par Shayari

Download Image

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

एक वफादार दोस्त हजार रिश्तों से बेहतर है..!

एक ऐसा दोस्त है मेरे पास जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था वो मेरे साथ था.!

मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।

जिंदगी में और कुछ हो ना हो
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है.!

प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते।

प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना
सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही..!

दोस्त एक भी होगा तो चलेगा
फेक नहीं होना चाहिए..!!

Dosti Shayari Attitude

Download Image

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं।

एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है ,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है।

खुश रहा करो दोस्तों शादी तो
सबकी होने वाली है एक दिन।

फर्क तो अपने -अपने सोच का है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं।

दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी।

हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे।

सच्ची दोस्ती शायरी

Download Image

जब से मिला हूँ तुझसे, जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, दिल से ये कहूँ तुझसे।

सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है।

यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।

खुदा ने कहा, दोस्ती न कर दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैंने कहा कभी ज़मीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

चाँद की दोस्ती,रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती,दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी साँस तक।

वो ग्लास ही क्या जिसमे ड्रिंक छूट जाये ,
और वो दोस्ती ही क्या जो
एक लड़की की वजह से टूट जाये।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपनी हो तो इतिहास बन जाती है।

खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है.
जाने कौन कब ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!

दोस्ती शायरी हिंदी में

Download Image

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।

भरोसे मंद दोस्त का होना भी ज़िन्दगी
मैं एक तरह की कामयाबी है।

जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में।

हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है।

बिना बात के ही समझ लेता है तू मेरी बातें,
ये दोस्ती है सच्ची, है अपनापन से भरी।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।

चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।

Dost Ke Liye Shayari

Download Image

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!

दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।

रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी.. !

दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है।

ऊपर वाले ने दौलत भले ही कम दी
हो लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं।

जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है, अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।

तेरी मुस्कान मेरे दिल को भाती है,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, जिन्दगी की सबसे खुशियाँ भरती है।

मेरे जीवन में आपके होने से यह बहुत बेहतर हो गया है।
मैं आपके द्वारा मेरे दिनों में लाए गए प्यार,
हंसी और अविस्मरणीय क्षणों के लिए आभारी हूं।

दोस्ती शायरी दो लाइन

Download Image

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।

लोग प्यार में पागल है, और हम दोस्ती में !

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है।

हमारी दोस्ती तो एक दूजे से ही पूरी
है वर्ना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है…

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।

संघर्ष की राह पर मंजिल मिले या ना मिले,
पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं।

न किसी से दुश्मनी है, सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी, चल अब तेरी बारी।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए,कोई स्कूल नहीं होता है।

जिगरी दोस्त शायरी

Download Image

ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।

“दोस्ती” जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या ना हो !

उस ने एक ही बार कहा “दोस्त हूं” “
फिर मैने कभी नही कहा “व्यस्त हूं ”।

तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए। शरीफ तो वैसे भी थे,
अब extra कमीने भी हो गए।

दोस्ती इतना मजबूत रखिए जनाब,
जमाना जड़े भी काट दे तो दोस्त गिरने नहीं देता।

मुझे रहने दे ऐ दोस्त पास अपने,
नजरों से यूँ अपनी तू दूर न कर,
बस एक जिंदगी ही बाकि है मेरे पास,
इसको भी जुदा करने को मजबूर न कर।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते है
रहो हमेशा सलामत तुम बस यही खुदा से
फरियाद किया करते है।

Must Read

Rajput Shayari

Tahalka Shayari

Hanuman Ji Shayari

Maa Shayari

Sanatan Dharma Shayari

Leave a Comment