Rajput Shayari :- दोस्तों आप एक राजपूत है. और आप सर्च कर रहे है, राजपूत शायरी हिंदी में तो आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर Rajput Shayari, Rajput Shayari Attitude, खतरनाक राजपूत शायरी मिल जाएगी. आप यहाँ से अपने पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है. और आप राजपूत शायरी को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे शेयर कर सकते है.
Rajput Shayari
Download Imageपंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।
राजपूत के जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
शेर और राजपूत अपनी अकड़ और
असूलों पर जीते है।
बेशक हमारे जैसे कपड़े और आभूषण पहनो,
लेकिन राजपूत चीते कहाँ से पाओगे।
हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है,
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है।
राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये
वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है।
कहानियाँ छोटे और अमीर लोगों द्वारा लिखी जाती हैं,
हम राजपूत हैं हमारा इतिहास लिखा जाएगा।
हम जहाँ भी जाते हैं,
हमारे स्वागत मे फुल माला कम
धारा 144 ज्यादा लगाई जाती है।
राजपूत शायरी हिंदी में
Download Imageराजपूत हूँ राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ।
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं।
नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये।
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल,
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल।
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है।
ल बिछाकर किसी को घेरना नहीं आता,
हम राजपूत है ,
किसी को डूबा कर हमें तैरना नहीं आता।
रखते हैं मूछों को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे,
क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर।
राजपूत से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी,
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए
पूरी दुनिया कम पड जाएगी।
खतरनाक राजपूत शायरी
Download Imageऔकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतों की,
अकड़ जबरदस्त होती है।
हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है,
सारे मंजर सारे अंजाम बदल जाते है।
गुंन्डागर्दी और नेतागिरी हर कोई कर सकता है,
बन्नागिरी का ठेका तो हम राजपूतो के पास है।
ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो राजपूत हैं हमारे खून में भी आग है।
इतिहास गवाह है कि नेताओं की
कुर्सी जनता नेबनाई,
मगर राजपूतों की राजगद्दी
उनकी वीरता ने बनाई।
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो “राजपूत ”कपड़े सुखाते हैं।
वो तो महोब्बत करते थे तुमसे वरना तेरे बाप में
भी इतनी हिम्मत नहीं,
जो इस राजपूत को धोखा दे दे।
Rajput Shayari Attitude
Download Imageये जूनून तो राजपूत के खून में होता है,
जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद में लड़ता है।
अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।
राजपूत की मूछ और शेर की पूछ
जब हिलती है तो कयामत आ जाती है।
राजपूतो की ताकत का अंदाजा जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है।
ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है,
तो चित्तोड़ गढ़ उसके बाप की कहानी है।
राजपूत के तेवर का पैमाना नाप सकें,
तेरी औकात के थर्मोमीटर में इतनी डिग्री ही कहा।
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये।
माना की तेरी एक आवाज से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी राजपूत है,
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है।
Rajput Shayari 2 Line
Download Imageन बारूद न गोली न ही बम रखतें हैं,
एक तो हम राजपूत दूसरा जिगरे में दम रखतें हैं।
यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहतें हैं,
यमराज जिसे डरे उसे राजपूत कहतें हैं।
राजपूत जो पहन लेता है,
फिर वही स्टाइल बनजाता है।
आंधियां रुख मोड़ लेती है,
तूफान थम जाते है जब राजपूत चलता है।
तेरे जैसे 36 आए और 36 चले गए,
लेकिन राजपूत एक था एक रहेगा।
तुम सोच भी नहीं सकते की हमारी क्या औकात है,
कंधे पे दुनाली और राजपूत हमारी जात है।
ये आवाज नही राजपूत कि दहाड़ है,
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है।
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के समने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करिओ।
Must Read