Alone Shayari :- दोस्तों आपको प्यार में धोका मिल है. आपको अपने ही किसी ने सताया है. और आप खुद को अजेला समझते है. इसीलिए आप Alone Shayari, अलोन शायरी हिंदी में ढूंढ रहे है. तो आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर एकदम सबसे बेस्ट अलोन शायरी मिल जाएंगी. और आप यहाँ से अपने मन पसंद किसी भी शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है.
Best Alone Shayari In Hindi
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है।
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें।
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
अलोन शायरी हिंदी में
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।
कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे।
मेरी पलकों का अब नींद से,
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
गजल गाने का शौक नही,
रहा हमे हम तो अब
दर्द ए दिल बयां करते है।
किसी ने सही ही कहा है की गम भी उनको
मिलता है जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है।
Alone Sad Shayari
बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है।
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।
शायरी शौक नहीं और नाही कारोबार मेरा,
बस दर्द जब सह नहीं पाता, तो लिख लेता हूँ।
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है।
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा,
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा।
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया,
दिल पर ही किया।
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए।
न जाने किस बात पे नाराज़ है
वो हमसे ख्वाबों में भी मिलती है,
तो बात नहीं करती।
अकेलापन अलोन शायरी
रात भर जागता हूँ एक ऐसे,
बेदर्दी शख़्स की यादों में,
जिसे दिन के उजालों में भी
मेरी याद नहीं आती।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है।
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।
लहू बन चूका का आखो का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी।
मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ,
अगर दूर जाना होता,
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता।
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।
Sad Alone Shayari
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया।
बहुत बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था
जो पागल था सिर्फ मेरे लिए।
बदलता वक़्त देखा है मैंने, अपने ही हम दर्द को
अपना दर्द बनते देखा है मैंने।
मैं क्यों पुकारू उन्हें की लौट आओ
क्या उन्हें खबर नही है के
उनके सिवा कोई नही है मेरा।
मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
सिर्फ बढती रहती है,
या तोसुकून बन कर या फिर दर्द बन कर।
मत पूछो यारो ये इश्क़ कैसा होता है,
बस जो रुलाता है ना,
उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है।
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क़ में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता।
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूं,
तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है मुझमे।
2 Line Alone Shayari In Hindi
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही।
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं।
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा।
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
क्या करेंगे महफिलों में हम बता,
मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला।
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
Zindagi Alone Shayari
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती।
कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,
कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है।
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं।
कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी।
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
बंद मुट्ठी से याद गिरती है रेत की मानिंद,
वो चला गया ज़िन्दगी से ज़र्रा-ज़र्रा कर के।
दुनिया में वो शख्स ही सबसे ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है।
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए।
Attitude Alone Shayari In Hindi
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
तेरे गुरूर को देखकर
तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है
तुम्हे हमारी तरह।
ना तो शायर हूँ मैं और ना ही,
शायरी से मेरा कोई वास्ता है,
बस शौक बन गया है।
चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं।
बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं उठ जाऊ तो रुला देती हैं।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले।
इश्क़ कर लीजिये बेइंतेहा किताबों से,
एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं।
फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है।
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
ज़्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग,
एक दिन बता देते है के वो पराये है।
मेरे हमदम तेरे आने की आहट अब नहीं मिलती,
मगर नस-नस में तू गूंजती रही रातभर तन्हा।
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी।
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला।
आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
जब कभी हम उनके सामने जाते हैं।
Shayari, Alone Boy
आँखों में आँसू है फिर भी दर्द सोया है,
देखने वाले क्या जाने की,
हँसाने वाला कितना रोया है।
कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है,
मगर समझते कोई नही।
कुछ लोग बदलने का,
कितना भी दावा क्यूँ ना कर ले,
पर सच तो ये है की वो,
सिर्फ दिखावा कर रहे होते है।
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं।
जब इंसान अंदर से टूट जाता है,
तो बाहर खामोश हो जाता है।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
जिंदगी में अकेलापन शायरी
मेरी जिंदगी में ही ऐसा क्यूँ होता है दोस्तों,
प्यार बेबफा होता जा रहा है और दोस्त मतलबी।
इतना किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
डर लगता है मुझे अब हर शख्स की हमदर्दी से,
एक शक्स ने दिलासे देकर मेरी दुनिया जो उजाड़ दी।
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है।
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना।
भावनाएं मर चुकी हैं, मैने खुद उन्हे
अपने हाथो से दफन किया है।
आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे।
मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता।
Must Read