Attitude Captions In Hindi | ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में

600+ Best Attitude Captions In Hindi | ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में (2025)

By PyarSafar.Com

Updated on:

Attitude Captions In Hindi :- दोस्तों आप इंस्टाग्राम में ऐटिटूड वाली पोस्ट डालना चाहते, लेकिन आपको एक अच्छा ऐटिटूड कैप्शन नहीं मिल रहा है. तों आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर Best Attitude Captions In Hindi, ख़तरनाक ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने पसंद के ऐटिटूड कैप्शन को चुनकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिख सकते है. और आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Best Attitude Captions In Hindi

Best Attitude Captions In Hindi

खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है।

जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

अपनी औकात में रहना सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है।

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

धन भी रखते है, गन भी रखते है,
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं।

मेरा बुरा चाहने वालो
समझ लो तुम्हारी मौत आई है,
क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है।

हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है।

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना।

ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में

ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में

जिंदगी अगर एक जंग है,
तो आपना Attitude भी दबंग है।

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।

दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।

जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूँ।

नाम और पहचान भले छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती।

बातें तो तब तक ही सुनूँगा
जब तक वो मेरी तारीफ करें।

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे।

हम किसी की बराबरी नही करते,
क्योंकि जितनी सामने वाली की सोच है,
उससे ज्यादा हमारी पहोंच है।

खौफ तो मेरा उन लोगों से पूछो
जो अपनी गर्लफ्रेंड को कहते है,
पहले इसे ब्लॉक कर दे।

Attitude Captions For Instagram In Hindi

Attitude Captions For Instagram In Hindi

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

हम वो हैं जो तुम कभी बन नही सकते।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए
तो तेजाब जल जाये।

जो ठान लिया वो करके रहूंगा,
ये मत सोच डर के रहूंगा।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

एक हम ही है जो गम भी रखते हैं,
और परमाणु बम्ब भी और
तुम पंगा मत लो वरना
हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।

ऐटिटूड जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है।

या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा।

यदि आप जिंदगी में बड़े होना चाहते हैं,
तो खुद को बड़ा समझिए।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है कि,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।

Attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी

Attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी

गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है,
बेटा आकर देख, कौन किसका बाप है।

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते।

शोर होता है मेरे चलने से फिर क्या
फर्क पड़ता है किसी के जलने से।

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगों का भला करना पड़ता है।

हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना।

हम अपनी रियासत के राजा हैं,
किसी की हैसियत देख कर सिर नही झुकाते।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए,
कयामत आ जाएगी।

बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे
वहा किसी की हुकूमत नही चलती।

शेर को जगाना, और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नही,
हम वहाँ खड़े होते है,
जहाँ मेटर बड़े होते है।

एटीट्यूड कैप्शन इंस्टाग्राम के लिए

एटीट्यूड कैप्शन इंस्टाग्राम के लिए

अगर जिंदगी में शान से जीना है,
तो थोड़ा Attitude और
Style दिखाना ही पड़ता है।

करोड़ो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है,
Only One Me….

सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूँ।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है।

अपने तेवर को संभालकर रखना सीख
अगर हम अपने पर आ गए
तो बहुत तकलीफ होगी।

वक्त तो आने दो, हम तुम्हे
बताएंगे तूफान कैसे आता है।

दुनिया की नजरों से मत डर,
तू है अनमोल यह बात याद रख यार।

अगर आप बादशाह हो तो,
हम बदमाशी मे आपके बाप लगते हैं।

सुन बेटा अभी तू मेरी क़दर नही कर रहा तो मत कर,
क्योंकि मेरी क़दर करना तेरी औक़ात से बाहर है।

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।

इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी Attitude

इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी Attitude

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूँ।

मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता।

जँहा से तेरी बादशाही खत्म होंती हे,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती हे।

मेरे ‪साथ रहना है, तो मुझे ‪‎सहना‬ सिख,
वरना अपनी औकात‬ में रहना ‎सिख।

हम खुलेआम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं
पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया।

हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,
मुझे भी कुत्ते पालने का शोक है।

तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो।

मैं एक ही रूल को मानता हूँ,
कोई आए तो Welcome और
जाए तो भीड़ कम।

Attitude Caption In Hindi For Girl

Attitude Caption In Hindi For Girl

शरारती सी लड़की हूँ,
मैं दिल नहीं सीधा दिमाग ख़राब करती हूँ।

ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए ‎
अपनी सेल्फी ‎ही काफी।

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ ,
कमबख्त आग तों अपने आप लग जाती है।

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,
मगर मेरे ‪Attitude‬ पर तो लोग मरते है।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।

मेरी जिंदगी मेरे नियमों के अनुसार चलती है,
दूसरों के अनुसार नहीं।

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले।

मशहूर होने का शौक नहीं मुझे,
बस कुछ लोगों का गुरुर तोड़ना हैं।

हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले,
तो वो भी गरम हो जाता है।

जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।

Attitude Caption In Hindi For Boy

Attitude Caption In Hindi For Boy

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हूँ।

गांव के देसी बालक है मैडम
ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

फौलाद का जिगर रखते है,
मुश्किलों की फिकर नहीं करते है।

उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो
पर मेरा कमिनापन करोडो मे एक है।

हम भी नवाब है लोगों की
अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।

लड़किया हमारी बराबरी क्या करेगी
जितनी English वो बोलती है,
उतनी English तो हम पी जाते है।

जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखया,
उस दिन ये ऐटिटूड वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।

ओ पगली मेरा Face अपने अन्दर
इनस्टॉल मत करना
वरना तेरा दिल हैंग हो जायेगा।

अपने दुश्मनों को एक सलाह देता हूँ,
शेर के वार और मेरे यार से हंमेशा दूर रहना।

Attitude Caption Hindi 2025

Attitude Caption Hindi 2025

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीं,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से,
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में।

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।

जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता।

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी।

अगर हमसे मिलना हो तो
ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी
किनारे पर नहीं मिला करते।

इंस्टाग्राम ऐटिटूड कैप्शन इन हिंदी

इंस्टाग्राम ऐटिटूड कैप्शन इन हिंदी

हम हैं देशी ग्वार, जिनमें खून की रवानी कम
और Attitude की रफ़्तार ज्यादा है।

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।

वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा,
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा।

सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को
मुठ्ठी में करने का रखते है।

कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

बदमाशी की जरूरत नहीं हमें
लोगों को जलाने के लिए
हम दोनों Bestie की Entry ही काफी है।

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

दिल तो कुतो के पास भी होता है,
लेकिन छाती ठोक के चलना है,
तो हमारी तरह जिगरा चाहिए।

ऐटिटूड का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर
ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।

Must Read

Love Captions In Hindi

Instagram Status In Hindi

Badmashi Status In Hindi

Facebook Status In Hindi

Motivational Quotes In Hindi

Leave a Comment