Bewafa Shayari In Hindi | दिल टूटने वाली बेवफा शायरी

320+ Bewafa Shayari In Hindi | दिल टूटने वाली बेवफा शायरी

By PyarSafar.Com

Updated on:

Bewafa Shayari In Hindi :- दोस्तों आजके ज़माने में प्यार में वफ़ा मिले न मिले, लेकिन बेवफाई जरूर मिलती है. आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुवा है. आपने जिसे बहुतही ज्यादा प्यार किया उसने ही आपको धोखा दिया है. आपका दिल तोड़ा है. और आप Bewafa Shayari In Hindi, दिल टूटने वाली बेवफा शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को, अपने मन की बात बताना चाहते है. तों आप एकदम सही जगह पर आये है.

आपको यहाँ पर Sad Bewafa Shayari Hindi, Dhokha Bewafa Shayari, बेवफा शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. तों आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी बेवफा शायरी को कॉपी करके आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प में पेस्ट करके लिख सकते है. और अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है.

Bewafa Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

याद न कीया कर तु मुझे
बेवफाई करके,
साथ छोड़ना ही था तो
दिल लगाया क्युं।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।

कोई प्यार में दिल तोड़ देता है,
तो कोई भरोसा तोड़ देता है,
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है।

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम।

वादे तो सभी करते हैं लेकिन
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता।

दिल टूटने वाली बेवफा शायरी

दिल टूटने वाली बेवफा शायरी

क्यों महसूस नहीं होती उसे
मेरी तकलीफ जो कहती थी
अच्छे से जानती हूं तुम्हे।

“जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया तो कोई
ज़िन्दगी से।

हम तो पागल थे उनके प्यार मै
पर उन्होंने इस दिल की कद्र न की।

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

उसका बेवफ़ा हो जाना भी,
लाज़मी था यार,
हमने मोहब्बत जो उनसे,
बेइंतिहा की थी।

आंखें बहुत कुछ कहती हैं
बस कोई समझा ही नहीं।

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें बेवफा बना दिया।

Sad Bewafa Shayari Hindi

Sad Bewafa Shayari Hindi

कितनी भी Care कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा ही बन जाते है।

इश्क तो अच्छे से निभाया,
बस मनपसंद शख्स धोखेबाज़ निकला।

मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,
मुझे धोका नहीं चाइये था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था।

याद आती है हर रोज, मगर तुझे
कभी आवाज नहीं दूंगा।

कितनी हसरत थी प्यार को पाने की
मगर इसके अंजाम का नहीं पता था
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी
बेवफा बना देता है।

हमने ये सोचा वो वापिस आए
हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए
सिर्फ अपने काम के लिए।

एक गलती रोज कर रहे है हम ,
तुम मिलोगी नहीं , तुम्ही पे मर रहे हैं हम।

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है
बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

बेवफा शायरी हिंदी में

बेवफा शायरी हिंदी में

वो बेवफा है तो क्या हुआ उसे बेवफा ही रहने दो,
हमने तो सच्ची मोहब्बत की थी
हमे उनकी मोहब्बत का सताया ही रहने दो।

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।

वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये
मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी।

कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।

Dhokha Bewafa Shayari

Dhokha Bewafa Shayari

दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा,
धोखा देने वाले धोखा तुझे भी मिलेगा।

दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है।

जिंदगी की राहों में मिलते हैं ये धोखेबाज,
दिल को लगा कर छोड़ गए,
वादे किए वादे तोड़ गए।

कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए।

“केसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को
या “रब” “मुझसे तो तेरा एक शख्स
भुलाया नहीं जाता।

बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है।

मेरे दिल की धड़कनों को थामा था तुमने,
पर फिर भी तुम बेवफ़ा होकर चले गए।

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा।

तन्हा ज़िन्दगी है. और जीना मुहाल है,
एक बेवफ़ा के ख़याल से हाल बेहाल है।

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में, अकेला छोड़ देते हैं।

वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है
अब वो दिन याद आते हैं जब तू बेवफा है।

अब कोई उम्मीद नहीं बची दिल में,
तुम तो बस एक बेवफ़ा ही निकले।

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था
इतना तो बता दिया होता।

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।

अब तन्हाई के रास्तों पर चलते हैं हम,
तुम्हारे बेवफ़ाई के गहरे दरिया में बहते हैं हम।

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई।

फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती।

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा।

दिल तोड़ दिया तूने शायरी

दिल तोड़ दिया तूने शायरी

मोहब्बत में हमें कुछ नहीं मिलता,
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता,
हर कोई जाता है यहां दिल तोड़ कर,
यहां पर कोई सच्चा आशिक नहीं मिलता।

दिल तोड़ कर जाना ही था तो
मोहब्बत क्यों कि,
और जब यह रिश्ता निभाना ही नहीं था
तो फिर इतनी कसम क्यों दी।

बहुत कर ली मैंने मोहब्बत
वह करूंगा जो किसी ने नहीं किया,
तूने दिल तोड़ा है अगर मेरा
तो मैं भी उसका हिसाब लूंगा।

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी
कम नहीं।

दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम,
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम,
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते खुद से
ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम।

मैंने उसे क्या समझा था
मैंने उसे अपनी मोहब्बत समझा था,
वो नही थी मेरी मोहब्बत
मैंने तो उसे दिल तोड़ने वाला आशिक समझा था।

नजरों से वार किया तूने दिल पे घाव दिए हरे हरे,
आके देख कभी आए बेवफाहम अब तक नहीं मरे।

बहुत ही सही कहा है किसी ने अपने
कभी नहीं रुलाते है बल्कि रुलाते वो
हैं जिन्हे हम अपना समझने की भूल
कर देते हैं।

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

इकरार बदलते रहते है इंकार बदलते रहते हैं
कुछ लोग यहाँ पर ऐसे है जो यार बदलते रहते हैं।

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को
अपना समझा होगा।

एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार था लिखा,
जिसे खुश हुए थे लिख कर, उसे मिटा मिटा के रोये।

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली क्यों हर
खुशी हम से खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली।

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में, अकेला छोड़ देते हैं।

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है।

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।

खतरनाक बेवफाई शायरी

खतरनाक बेवफाई शायरी

बहुत रोएगी जिस दिन मै याद आउंगा,
और बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

प्यार में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।

तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे।

हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले
लगाते रहे।

यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो।

उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं।

तूने एक बात तो अच्छे से सिखा दी
किसी को हद से ज्यादा चाहोगे तो टूट जाओगे।

Two Line Bewafa Shayari

Two Line Bewafa Shayari

मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ।

मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर,
लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था।

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते।

मोहब्बत का ख़त लिखते लिखते ज़िन्दगी गुज़र गई,
मोहब्बत तो हुई नहीं, लेकिन राइटिंग सुधर गई।

पानी मे पत्थर मत फेंको उसे भी कोई पीता होगा ,
चेहरा छिपा के मत चलो तुम्हे देख के कोई जीता होगा।

कितनें दिलों में ही मर गया ये ख़ाब इश्क़ का,
ऐसे ही नहीं लोग आशिक़ी को मौत कहते हैं।

मैं इतना भी समझदार नहीं फ़िर भी।
मैं आँसुओ की हक़ीक़त समझनें लगा हूँ अब।

मेरी शहद सी जिंदगी को करेला कर दिया,
साला जिसे भी दिल से चाहा उसी ने अकेला कर दिया।

Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend

Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend

उसने बेवफाई में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ
और वफ़ा किसी गैर के साथ।

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,
मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ
किसी को अपना दर्द नहीं दिखता
कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं।

महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर
दिल अपने प्यार से नहीं,
अपने आप से रूठ जाता हैं।

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है।

मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी,
मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है ,
हशर यही तो होता है दीवानो का।

अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।

हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे।

Must Read

Cricket Shayari

Mohabbat Shayari

Attitude Shayari

Shree Krishna Shayari

Dard Bhari Shayari

Leave a Comment