Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

260+ Best Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में (2025)

By PyarSafar.Com

Updated on:

Breakup Shayari :- दोस्तों आप जसे प्यार करते थे उससे आपका झगड़ा हो गया. आप जिसे बहुत प्यार करते थे. उसने आपको प्यार में धोका दिया और आपका ब्रेकअप हो गया. अब आप बड़े दुःखी है. उससे बिछनेका बड़ा गम है. और Breakup Shayari खोज रहे है. ताकि आप उसे अपने दिल की अपने मन की बात बता सकते तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर Breakup Shayari In Hindi, ब्रेकअप शायरी 2 Line, Heart Touching Breakup Shayari, ब्रेकअप शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने पसंद की ब्रेकअप शायरी को चुनकर उसे भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.

Breakup Shayari

Breakup Shayari

पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
अब मैं बिखर भी जाऊं
तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा।

दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम।

मेरी तरह एक दिन तू भी मजबूर होगी
आज मैं रोया हूं एक दिन तू भी रोएगी।

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं।

जगमगाती रातों में दिल में अंधेरा छाया है,
मिला ही नहीं वह हमको
जो इस दिल को भाया है।

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’
और दिल बच्चा ही रह गया।

मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे।

दिन भर सबके साथ हंसने के बाद
रात को किसी एक को सोचकर
रोना आ ही जाता है।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है।

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है।

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था।

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया।

मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई।

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी
वो बहुत खास था मेरे लिए।

न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको।

अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है।

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In Hindi

उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है,
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है।

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम।

खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते हैं।

अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना।

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी।

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।

खुदा ने उस इंसान को मुझसे क्यों मिलवाया,
जिसका हमसफ़र बनना तो
मेरी तकदीर में लिखा ही नहीं था।

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं।

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup Shayari

खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं।

एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी
ऐ मोहब्बत तूने इतनी
बेरहमी से मारा है हमको।

उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से
कि भूलाने के दिन आ गए।

छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं
इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं।

पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
अब मैं बिखर भी जाऊं
तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा।

मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा,
जब तेरी तरह तुझे भी तेरा अपना छोड़ जाएगा।

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।

कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई।

ब्रेकअप शायरी 2 Line

ब्रेकअप शायरी 2 Line

आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए
जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे।

कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई
मुलाकात में हमारे ब्रेकअप कि कड़वी बात हुई।

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं।

है न मुझे गलत फहमियां,
तुझे जब भी समझा अपना समझा।

जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।

जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी।

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है।

हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है।

Must Read

Papa Shayari In Hindi

Romantic Shayari

Firaq Gorakhpuri Shayari

Dosti Shayari

Jaat Shayari

Leave a Comment