Cricket Shayari In Hindi | क्रिकेट शायरी हिंदी में

200+ Best Cricket Shayari In Hindi | क्रिकेट शायरी हिंदी में 2025

By PyarSafar.Com

Updated on:

Cricket Shayari In Hindi :- दोस्तों आज में आपके लिए लेके आया हूँ Best Cricket Shayari In Hindi, Cricket Lover Shayari, क्रिकेट शायरी हिंदी Attitude, क्रिकेट शायरी हिंदी में. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट क्रिकेट शायरी मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी करके आप अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.

Cricket Shayari In Hindi

Cricket Shayari In Hindi

लोगों को होगी तलब मौहब्बत की,
हमें तो तलब है सिर्फ क्रिकेट की।

लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।

अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,
आगाज देखा है आपने
अंजाम तो, अभी बाकी है।

मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे,
क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत।

अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का,
रनों की बरसात होगी।
घुटने टेक देगा हर बॉलर,
अपने जीत की बारात होगी।

घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं ।

रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए
हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें वर्ल्डकप चाहिए ।

जो खेल दिल को इतना भाये,
उसे देखे बिना ‘’कैसे’’ रहा जाये।

क्रिकेट शायरी हिंदी में

क्रिकेट शायरी हिंदी में

मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे।

जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का रिस्क हो।

आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।

हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
की नो बोल पे भी रन आउट,हो गए।

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।

क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि,
जैसे भगवान बच्चों के लिए
मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।

जरुरी नहीं हारा हुआ खेल में कोई कमी हो,
बस जीतने वाले ने थोड़ा अच्छा प्रयास किया है।

जिसमे जित फिक्स हो वो खेल ही क्या,
जिस खेल में हार का रिक्स हो, वो ही मजा है।

क्रिकेट शायरी हिंदी Attitude

क्रिकेट शायरी हिंदी Attitude

थाम लिया है बैट हाथ में
अब तो महा संग्राम होगा,
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी ,
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा।

शुरुआत हो गयी क्रिकेट की दर्शकों की भीड़ भी भारी है
विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ जमकर खेलने की तैयारी है।

क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने,
क्यों मुझे इश्क में आउट कर दिया।

मैदान में आ गया अब अपना शेर
ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाएगा
हालात पतली कर देगा
हर बॉलर की हर बॉल को
पवेलियन के बाहर पहुँचायेगा।

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।

जो खिलाड़ी अभ्यास के मैदान में पसीना बहाते है
उन्हें खेल के मैदान में सफलता मिलती हैं।

क्रिकेट सी ही है ऐ जिन्दगी तू भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफी,
कभी तीन सौ भी कम।

हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे,
उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।

Cricket Lover Shayari

Cricket Lover Shayari

लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं।

हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है।

क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता है,
और दिल अपील करता है।

बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन।

जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला
सबसे पास ही खड़ा रहता है।

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।

भारत के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप
जीतने के बाद नहीं होते है,
उससे ज्यादा खुश पाकिस्तान को हरा कर हो जाते हैं।

हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों,वो शतरंज का
माहिर खिलाड़ी निकला।

क्रिकेट पर शायरी

क्रिकेट पर शायरी

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।

मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है।

क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है,
तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं।

मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे,
क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत।

रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है।

खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल,
इसे मजहबी रंग से मत देखो।

सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी,
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट।

क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने,
क्यों मुझे इश्क में आउट कर दिया।

Must Read

Gulzar Shayari

जय श्री राम शायरी

Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari

Attitude Captions In Hindi

Love Captions In Hindi

Motivational Quotes In Hindi

Leave a Comment