600+ Dard Bhari Shayari | रुलाने वाली दर्द भरी शायरी (2025)

Dard Bhari Shayari :- दोस्तों आप रुलाने वाली दर्द भरी शायरी ढूंढ़ रहे है. तो आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. आपको अपनों से किसी बात की ठेस पहोची है. आपको किसी के प्यार के धोका मिल है. और आप बहुत दुःखी है. और आप चाहते है, की में अपने दर्द को दर्द भरी शायरी के माध्यम से सभी को बताऊ. अपनी दर्द भरी कहानी को तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े. और आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है.

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari ShayariDownload Image

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में…!

ना आंसूओं से छलकते हैं,
ना काग़ज़ पर उतरते हैं।
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस,
भीतर ही भीतर पलते हैं।

उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,
बगल में खंजर देखा हैं।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।

दिल मेरा जो अगर रोया न होता;
हमने भी आँखों को भिगोया न होता;
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से…!

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

रुलाने वाली दर्द भरी शायरीDownload Image

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे,
ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं,
तुझे रुलाने के लिए।

ये तो सच है ये ज़िन्दगा ने उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।

तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,
आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,
किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया।

क्यूँ नहीं महसूस होती, उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे, बहुत अच्छे से जानते है तुझे।

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,
या मुझसे ही दुश्मनी है।

ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी मेंDownload Image

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

सिर्फ चेहरे की उदासी से,
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है,
ये तो तू अभी जानता नहीं।

तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं !

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।

अश्क आँखो से नहीं दिल से बहाया हमने
दर्द टूटे हुए दिल का मै सुनाऊँ कैसे।

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।

सबसे दर्द भरी शायरी

सबसे दर्द भरी शायरीDownload Image

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है।

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है।

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने।

रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से,
जिंदगी सँवार लेते हैं।

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरीDownload Image

आंखों में अश्कों का समंदर लिए बैठा हैं
दिल में दर्द का बवंडर लिए बैठा हैं।

जहां कभी तुम हुआ करते थे, वहां अब दर्द होता है।

दिल तोड़ने का हुनर
उनको ही मुबारक हो,
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे..!

दर्द को दर्द से न देखो, दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है।

आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था।

स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं।

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।

दिल को हमसे चुराया आपने,
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरीDownload Image

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।

क्या कहीं अब कुछ कहा भी नहीं जाता
उसने छोड़ा भी ऐसे मोड़ पर
कि दर्द सहा नहीं जाता..!!

खेल गई थी जो मेरे मासूम जज्बात से
दर्द तन्हाई और याद उठा लाया हूं
आज उसकी बारात से।

मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए।

आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है,
लगता है मेरी जगह किसी और को मिलने लगी है।

चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं..!!

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।

थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

जिंदगी की दर्द भरी शायरीDownload Image

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।

वो किताबों में लिखा नहीं था, जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।

हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर,
जितनी लिखना उसके साथ लिखना।

उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले को।

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।

किसी की मजबूरी का कभी,
मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है,
तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।

ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की हाथो में,
तेरे नाम की लकीर नहीं थी।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

किसी की याद में दर्द भरी शायरीDownload Image

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं,
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं,
नींद तो आती नही आँखो में,
लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं।

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है,
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती।

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

कभी अपनों को भूलाना ना आया,
किसी के दिल को दुखाना ना आया,
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया,
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

रिश्तों की दर्द भरी शायरीDownload Image

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे
अपनों ने आज उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे।

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

कौन कहता है कि सिर्फ नफरतों मे ही दर्द होता है,
कभी कभी बेंपनाह मुहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

ये रिश्ते भी अजीब होते है,
बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।

रिश्तें निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए।

मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं।

इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही निकला।

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए,
अपनोने मार दिया वरना,
खुशी खुद हमसे मुस्कूराना
सिखने आया करती थी।

Must Read

Shree Krishna Shayari

Dard Bhari Shayari

Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari

Jai Shree Ram Shayari

Gulzar Shayari

Leave a Comment