Best Facebook Status In Hindi | फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024

Best Facebook Status In Hindi | फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2025

By PyarSafar.Com

Updated on:

Facebook Status In Hindi :- दोस्तों आप फेसबुक के लिए बेस्ट स्टेटस खोज रहे है. तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर Facebook Status In Hindi, फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी, Facebook Status Attitude, Love, Life, Motivational जैसे बेस्ट स्टेटस हिंदी में मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद के किसी भी स्टेटस को कॉपी करके फेसबुक में शेयर कर सकते है.

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

शोर होता है मेरे चलने से,
फिर क्या फर्क पड़ता है,
किसी के जलने से।

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है।

शेरों से सीखा है खामोश रह कर
शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर
शेर कभी शिकार नहीं करता।

हमारी इज़्ज़त है लोगों में,
औकात तो कुत्तों की होती है।

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है।

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।

चुप हूँ चुप ही रहने दो,
बोल पड़ा तो बहुत से चेहरों को
नफरत हो जाएगी।

अपनी किस्मत खुद ही लिखनी पड़ेगी,
ये कोई चिट्ठी नहीं है,
जो दूसरों से लिखवा लोगे।

Best Facebook Status In Hindi

Best Facebook Status In Hindi

अपनी टाइम आएगा इस भरोसे पे मत रहो,
क्यूंकि अपना टाइम आता नहीं,
लाना पड़ता है।

हुकूमत तो हमारी आज भी होती साहब,
अगर हमारी कौम में कुछ लोग दलाल ना होते।

डीपी तो बस दिखाने के लिए है,
वरना आफत मचाने के लिए तो,
मेरा नाम ही काफी है।

कोई भी हमें पहचान नहीं पाया
कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे।

एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झाकत्ते ज्यादा है।

कहाँ मिलता है कोई समझने वाला,
सब समझा कर चले जाते हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा
वजनदार खाली जेब होती है,
चलना मुश्किल हो जाता है।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगों का भला करना पड़ता है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude

हमारी शराफत का
फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए,
कयामत आ जाएगी।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

बड़ा नाम, बढ़ती पहचान,
बढ़ती दुश्मनी सब कुछ है मेरे पास।

इतना ऐटिटूड किसे दिखती है पगली,
जितने इंच की तेरी कमर है
उतनी तो तेरे बाबू की Ex GF है।

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक होती है।

हमसे बात करनी हो तो दिल से करना,
क्योकि टाइम पास तो मैं
सेल्फी लेकर भी करलेता हूँ।

मेरा वक़्त बदलेगा रुतबा नहीं,
तेरी क़िस्मत बदलेगी औकात नहीं।

बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है,
लोग गलतफहमी में हैं कि,
शायद कहीं मरहम बिकता है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Royal

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Royal

हम बन्दूक के ट्रिगर पे नहीं,
बल्की खुद के जिगर पे जीते हैं।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर
अपने दम पर होनी चाहिए।

अपना तो एक ही सपना है ,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़।

लाख तलवार बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झूकाना नहीं आता तों झुकाए कैसे।

हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा।

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो,
हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ
तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं।

दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है,
बस निभाने का दम होना चाहिए।

रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है,
मेरी तो जान बसी है तुम में।

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,
तुम्हें एहसास नहीं और
हमने जताना छोड़ दिया।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।

दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है।

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो
या चाहे किसी का दिल।

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो।

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे।

Hindi Facebook Status

Hindi Facebook Status

बोल कर नहीं करके दिखाओ क्यूंकि
लोग सुनना नहीं, देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

सपने हमेशा बड़े देखो,
सोच तो लोगों की छोटी है ही।

सच्चे का ज़माना होता है,
झूठे का सिर्फ तमाशा होता है।

सुना है लोग इश्क़ में जान दे देते हैं,
जो अपना वक़्त नहीं देता
वो जान क्या देगा।

तना भी कीमती ना बना अपने आप को,
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।

जब वक़्त साथ देता है तो
बन्दा हर किसी को मात देता है।

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ और
दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

हाथ की लकीरों पर नहीं,
हाथ की लकीरें बनाने वाले
पर भरोसा करो।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Life

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Life

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।

जिंदगी में बड़ी सिद्दत से निभाओ
अपना किरदार की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।

तुम चलने की तैयारी तो करो,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं।

पतंग सी हैं जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक ना एक दिन कट ही जाएगी।

जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।

जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई इज्जत और सम्मान है।

ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है।

कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

Must Read

Attitude Captions

Love Captions

Instagram Status

Badmashi Status

Facebook Status

Leave a Comment