Funny Shayari In Hindi :- दोस्तों आप फनी शायरी ढूंढ़ रहे है. तों आजकी पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट फनी शायरी, Funny Shayari In Hindi, Comedy Shayari, फनी शायरी जोक्स, फनी शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. जिसे पढ़ने के बाद आपका मूड बन जायेगा. और आपके चेहरे पर हसीं रुक नहीं पायेगी. और आप बड़े ख़ुश हो जाएंगे. तों दोस्तों आप लास्ट तक इस पोस्ट में बने रहना. और आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी फनी शायरी को कॉपी करके अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.
Best Funny Shayari In Hindi
अर्ज़ किया है
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी,
वाह – वाह
जिस से रात भर चैटिंग की वो,
गर्लफ्रेंड की मम्मी थी।
कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।
प्यार करने की अपनी एक रीत है,
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है,
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की
डर के आगे जीत है।
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए,
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए।
गुजरूँगा तेरी गली से अब
गधे लेकर क्योंकि,
तेरे नखरों के बोझ मुझसे
अब उठाए नहीं जाते।
कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं,
क्योंकि 11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,
बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं।
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है,
मौसम बनता है पर आती नहीं।
न्यू फनी शायरी
हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना
ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला
टाइम पे जवान हो गयी।
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू ना बनना।
सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन,
सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन
तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन।
अगर तुम मुझसे रूठोगी तो
बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के
नीचे लगाऊँगा।
पति बेचारा करवाचौथ का
उपवास बन कर रह गया है
एक दिन रखा और तोड़ दिया।
हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
Comedy Shayari
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर,
मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा।
हमको समुन्दर का खौफ ना दो यारों,
हमने हँसते गालों में भी भंँवर देखे हैं।
अर्ज़ किया है मत ढूँढो
मुझे दुनिया की तन्हाई में,
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ,
हवा किधर से आ रही है रज़ाई में।
मेरी हर गलती, ये सोच कर
माफ़ कर देना दोस्तों,
कि तुम कोन से शरीफ़ हो।
जो देते है गर्ल को तोफहे
वही लगाते है उनकी शादी में सोफे
जो जाते है उनके पीछे
वो आते है कारो के नीचे
जो कहते है उनको जानू
वही बनते है उनके बच्चो के मामू।
इश्क के इलेक्शन का
उम्मीदवार बनना था मुझे
कम्बख्त ने “भाई’ कह कर
निर्वाचन आयोग बना दिया।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
Funny Shayari
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
अर्ज किया है,
जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर
दाढ़ी बना लेते होंगे।
माफ करो मेरे ईश्वर,
ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे,
वो एक निर्धन नारी हैं।
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।
मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।
फनी शायरी पढ़ने वाली
ख़त लिखता हूँ खून से
स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था
मेरा न समझना।
तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा।
तूम बहुत खूबसूरत हो
आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और
चप्पल भी लटकाया करो।
रोज रात को भीष्म पितामह की तरह सुबह
जल्दी उठने की प्रतिज्ञा लेकर सोता हूँ
पर पता नही सुबह कुम्भकरण की आत्मा
शरीर में प्रवेश कर जाती हैं।
मेरे पास भी 1 लेम्बो होनी चाहिए,
टीम में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शकल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे सनी लियॉन चाहिए।
बरसात की रात भीगी लड़की, भीगा बदन,
भीगी जुल्फें, भीगे होंठ,
नजरे मिली मैंने सोचा, कल उसे
100 परसेंट जुकाम होगा।
मोबाइल लेने के बाद और
शादी करने के बाद,
एक ही अफसोस होता है की
थोड़ा सब्र कर लेते तो
अच्छा माल मिल जाता।
लड़कियों पर फनी शायरी
चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना।
सुन पगली तुझको खबर नहीं
मगर एक बात सुन ले
बरबाद कर दिया है,
तेरे दो दिन के प्यार ने।
सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो।
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
वो Hi भी बोलेगी,
वो बाय भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो भाई भी बोलेगी।
तेरे प्यार में बन गया बफर का गोला,
तेरे प्यार में बन गया बफर का गोला,
और वो बेवफा आके बोली,
ठंडा मतलब कोका कोला।
दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या।
तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मांगेगे,
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे,
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना,
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे।
फनी शायरी जोक्स
चांद को मिल गई चांदनी
तो सितारों का क्या होगा,
मोहब्बत एक से कर ली तो,
बाकी हजारों का क्या होगा।
लगता है खुदा ने दिल बनाने का
कॉन्ट्रेक्ट चाईना को दे दिया है,
आज कल टूट बहुत रहे है।
आज कल व्हाट्सप्प पर
वो लोग एडमिन बने हुऐ हैं,
जो स्कूल टाइम में दो दो
घण्टे मुर्गा बना करते थे।
फूल है गुलाब का
नशा है शराब का
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।
इश्क़ करो वफ़ा करो फिर भी वो भाव खाए,
तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।
Must Read