Hanuman Ji Shayari In Hindi :- दोस्तों आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Hanuman Ji Shayari In Hindi, हनुमान जी की शायरी हिंदी में मिलने वाली है. तों आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े. आप हनुमान जी के भक्त है. और सर्च कर रहे है, हनुमान जी शायरी तों आप इस पोस्ट का पूरा फायदा उठा सकते है. आपको यहाँ पर Hanuman Ji Shayari 2 Line, बजरंगबली शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. तों आप यहाँ से अपनी मन पसंद शायरी को चुनकर अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.
Hanuman Ji Shayari In Hindi
Download Imageमुश्किलें जीवन की, सारी टल जायेगी,
तू हनुमान जी की भक्ति कर,
मंजिल जरुर मिल जाएगी।
शौक करने की उमर में
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
संकट कटे मिट जाये सारे पाप,
मन से ले जो हनुमान का नाम।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिनको हनुमान जी पर भरोसा होता है।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है,
ऐसे महावीर को कोटि कोटि प्रणाम है।
हनुमान जी की शायरी हिंदी में
Download Imageभूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
कण कण में बसे है विष्णु,
जन जन में श्री राम,
प्राणों में माता जानकी,
और मन में बसे हनुमान।
गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे हनुमान जी का नारा।
दुनिया रचने वाले को हम भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
चल रहा हूँ धूप में तो बजरंग बली की छाया है,
शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है।
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान।
जीवन दाता भाग्य विधाता
तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान।
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।
Hanuman Ji Shayari 2 Line
Download Imageएक ही नारा एक ही नाम,
जय श्री राम जय श्री राम।
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस हनुमान जी का भक्त समझो।
झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे।
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी,
हनुमान जी का भक्त यहीं पहचान है मेरी।
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में हनुमान जी का भक्त ही बनूं।
तिलक धारी सब पे भारी,
हनुमान जी के भक्त यह पहचान हमारी।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है जय हनुमान का।
Hanuman Ji Shayari
Download Imageजिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने,
हनुमान जी से नाता जोड़ लिया।
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं।
राम के दुलारे माता अंजनी के प्यारे
बाराम्बार प्रणाम तुम्हे है।
मन से जप ले सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे बनेगे बिगडे काम तो चिंता क्या करना।
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
हनुमान जी के भक्त है, जय हनुमान जपते है।
बजरंगबली शायरी हिंदी
Download Imageये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
पवन पुत्र जिनका नाम है,
तिरुपति जिनका धाम है,
स्वामी जिनके राम है,
बड़े वो भक्त महान है।
बजरंगबली का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में
मेरे बजरंगबली बसते हैं।
लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला सीताराम जय हनुमान।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे हनुमान जी की मस्ती में।
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास बजरंगबली पर है तो सब ठीक ही होगा।
संसार के कण-कण में वो,
जीवन के क्षण-क्षण में वो,
मैं हनुमान का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है।
हनुमान जी की शायरी इन हिंदी
Download Imageस्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
हम हनुमान जी के भक्त है,
तान के सीना चलते है ।
ये हनुमान जी का जंगल है,
जहाँ शेर हनुमान जी पलते है।
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो।
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में।
जिनके घर हनुमान की भक्ति होती है,
वहा कभी किसी की जग हसाई नही होती है।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी,
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी।
Must Read