Happy Birthday Shayari In Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी में

Best 350+ Happy Birthday Shayari In Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी में 2025

By PyarSafar.Com

Updated on:

Happy Birthday Shayari In Hindi :- दोस्तों आपके दोस्त की बर्थडे है. और आप अपने दोस्त, अपने भाई के लिए एक अच्छी Happy Birthday Shayari In Hindi में खोज रहे है. तों आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी, Happy Birthday Shayari Dost Ke Liye, भाई के लिए, सिस्टर के लिए, लवर के लिए बेस्ट हैप्पी बर्थडे शायरी, Birthday Wishes In Hindi में मिल जाएंगी. तों आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी बर्थडे शायरी को कॉपी करके आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है.

Happy Birthday Shayari In Hindi

Happy Birthday Shayari In Hindi

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday

बार बार यह दिन आए बार बार यह दिल गाए
तू जिए हज़ारो साल यही है मेरी आरज़ू हैप्पी बर्थडे टू यू।

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं

खुसी से हमेसा बीते तुम्हारा ये हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ कदम आपके पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
जन्मदिन मुबारक हो आपको

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार ,और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Happy Happy Birthday

आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

आपके पास दोस्तों का खज़ाना है ,
पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी ,
ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…

अब तक के सबसे अद्भुत इंसान और
मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त को
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
Happy Birthday

ना मैसेज से ना जुबान से ना गिफ्ट से ना पैगाम से,
आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिल और जान से!
जन्मदिन मुबारक

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम, तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
हेप्पी बर्थडे

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!
जन्मदिन की शुभकामनाए

आपका जन्म दिन हैं ख़ास, क्यूँकि
आप होते हैं सबके दिल के पास,
और आज पूरी हो आपकी हर आस!
Happy Birthday Dear

चारों दिशाओं में नाम हो तुम्हारा,
तरक्की हो इतनी हर जगह पर काम हो तुम्हारा,
इसी कामना के साथ मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

हर ख़ुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका!
जन्मदिन मुबारक

Birthday Shayari For Friend

Birthday Shayari For Friend

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!
Happy Birthday Dost

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको!
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरे दोस्त

आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं
आपकी शुभकामनाओ से प्यार मिले!
Happy Birthday Dost

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं!
जन्मदिन की बधाई दोस्त

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हम से,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हम से!
Happy Birthday Dost

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ!
Happy Birthday Mere Dost

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
अल्लाह आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो
जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त

Happy Birthday Shayari

Happy Birthday Shayari

ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको

आज का खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियां खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको

खुशियों का हर दिन आए
खुशियां गिन गिन कर आए
जन्मदिन मुबारक आपको
बार बार यह दिन आए

‘हैप्पी बर्थडे लिटिल प्रिंस
आपके खूबसूरत चेहरे की
मुस्कान हमेशा बनी रहे

नई रोशनी, नया सवेरा,
हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा
,जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,
भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से,
जन्मदिन की बधाई हो

तेरी नन्ही सी मुस्कान का यह सारा
जग दीवाना है, जन्मदिन का स्पेशल
अवसर है तो ढेर सारी खुशियों के
साथ मनाना है

दुआ करते हैं खुदा से आपकी जिंदगी मे
कोई गम न हो जन्म दिन पर मिलें हजारों
खुशियां भले खुशी में शामिल हम न हों

भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन, ढेर
सारी खुशियां लेकर आए
हैप्पी बर्थडे

Happy Birthday Wishes In Hindi

Happy Birthday Wishes In Hindi

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि
कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए

ख़ुशी से बीते आपका हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी
बस आपकी दीवानी हो

जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से,
सहयोग मिले छोटो से,
खुशी मिले दुनिया से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से

ख़ुशी से बीते हर दिन और सुहानी हर रात हो,
जिधर कदम पड़े आपके वही फूलो की बरसात हो

जिस दिन आप ज़मी पर आये,
ये आसमा भी खूब रोया था
आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे आशा है इस जन्मदिन पर
ईश्वर आपकी सभी इच्छाओं
और सपनों को साकार करें

हर लम्हा आपके होंटो पर मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
वो इंसान हमेशा आपके साथ रहे

बहुत कामयाबी मिले आपको
प्रभु हर खुशी दे आपको,
आपका हर दिन खुशी से भरा हो

जन्मदिन शायरी दो लाइन

जन्मदिन शायरी दो लाइन

फूलों ने अमृत जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन तहे दिल से,
हमने ये पैगाम भेजा है

ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामात रहे, बस यही दुआ करता हूँ

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो, तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो

ये शुभ दिन आपके जीवन में आए बार-बार और
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार

हैप्पी बर्थडे डियर आपके खूबसूरत चेहरे की
मुस्कान हमेशा बनी रहे

सूरज रौशनी ले कर आया, चिड़ियों ने गाना गाया और
फूलों ने हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

इस जन्मदिन के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि
भगवान आपकी हर प्रार्थना पूरी करें

Happy Birthday Shayari Dost Ke Liye

Happy Birthday Shayari Dost Ke Liye

एक दोस्त के लिए दूसरे
दोस्त की दिल से यही दुआ है कि
दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे क़दमों में हो
और हमारी दोस्ती यूं ही बरक़रार रहे
हैप्पी बर्थ डे मेरे प्यारे दोस्त

बर्थडे की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
बेस्ट विशेष लायी हैं,
आप स्माइल करो हर दिन,
इसलिये गॉड से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं
Happy Birthday Dost

ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें,
दर पर तेरे आऊँगा हर साल,
सिर्फ इतना कर कि,
उसको गिले की ना कोई वज़ह दें
Happiest Birthday Mere Dost

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
हेप्पी बर्थडे टू यू दोस्त

तुम्हारे जैसे सीधे और सच्चे दोस्त,
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
जो मुश्किलों में भी साथ दे,
ऐसा विरले ही होता है,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा

Happy Birthday Jaan Shayari

Happy Birthday Jaan Shayari

हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे अपना हे ये इरादा
Happy Birthday To You Jaan

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ
हेप्पी बर्थडे जान

मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से
हेप्पी बर्थडे जानु

सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है
तुम्हें बर्थ डे Kiss देने का मौका न जाने
मुझे कब मिलेगा
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं जान

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
Happy Birthday My Dear Love

सदा खुश रहो तुम आये ना साथ कोई
ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी
हेप्पी बर्थडे जान

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी और
आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
Happy Birthday Jaan

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

Happy Birthday Shayari Bhai

Happy Birthday Shayari Bhai

हर मुश्किल आसान हो हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खूबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जीवन हो,
यही हर दिन मेंरी दुआ है
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो
Happy Birthday To You Bhai

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
ऐसी दुआ करते है
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें भाई

ओ मेरे भैया ख्वाहिशों के समंदर के
सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
जन्मदिम मुबारक हो भाई

मैं खुद को बहुत भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं
क्योंकि मुझे अपने भाई में सबसे अच्छा दोस्त मिला
आप मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं
हैप्पी बर्थडे भाई

सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
जन्मदिन मुबारक हो भैया

मेरे दोस्त भी हो तुम मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफ़र भी तुम ही हो
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद
खुशनसीबी है मेरी की तुम सा भाई मिला मुझे
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं

हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर
पुरानी यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं
यादों के जुगनू पलकों की कोर में
टिमटिमाने लगते हैं
आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से
रोशन करें यादों के उन चिरागों को
हैप्पी बर्थ डे ब्रदर

ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी सितारों-सी रोशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक हो भाई

Happy Birthday Shayari Sister

Happy Birthday Shayari Sister

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन

दिल से करते सम्मान तुम्हारा, दीदी तुम हो अभिमान हमारा,
जन्मदिन का यही तोहफा है, सदा बढ़े जग में मान तुम्हारा!
हैप्पी बर्थडे बहन

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
जन्मदिन की बधाई बहन

चाँद से प्यारी चांदनी, चांदनी से प्यारी रात,
रात से प्यारी जिन्दगी, और जिन्दगी से प्यारी मेरी बहना!
Happy Birthday Sister

मां सबसे प्यारी होती और उससे सजता है घर बार,
फिर होती है बड़ी बहन जो करती है मां जैसा प्यार!
हैप्पी बर्थडे बहन

सब से अलग हैं बहन मेरी, सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी!
Happy Birthday My Sister

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
जन्मदिन मुबारक हो बहन

बहन हर समय आस पास नहीं होती,
लेकिन जब भी वो पास होती है
तो बात ही अलग होती है!
हैप्पी बर्थडे बहन

Birthday Wishes Shayari

Birthday Wishes Shayari

ख़ुशियों से भरे पल मुबारक आपको,
जन्मदिन के ये लम्हे मुबारक आपको!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको..
हैप्पी बर्थडे

तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,
आज का हर एक पल ख़ास हो
Happy Birthday

जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम
सभी आपके सुखद जीवन व दीर्घ
आयु की मंगल कामना करते हैं

Must Read

Romantic Shayari

Firaq Gorakhpuri Shayari

Jaat Shayari In Hindi

Dosti Shayari

Bewafa Shayari

Breakup Shayari

Leave a Comment