300+ Best Instagram Status In Hindi | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में (2025)

Best Instagram Status In Hindi :- दोस्तों आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए एक अच्छा और बेस्ट स्टेटस खोज रहे है. तों आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर Best Instagram Status In Hindi, इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद के किसी भी स्टेटस को कॉपी करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पेस्ट करके लिख सकते है. और आप इंस्टाग्राम स्टेटस को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है.

Best Instagram Status In Hindi

Best Instagram Status In HindiDownload Image

हम हैं देशी ग्वार, जिनमें खून की रवानी कम
और ऐटिटूड की रफ़्तार ज्यादा है।

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

अखबार में छापने से क्या होगा
मेरी बदनामी को मुझे बता कौन से
देश की सरकार रोक पाई है सुनामी को।

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।

जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे है।

वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा,
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा।

सुन पगली मुझसे शादी कर ले,
रानी बन के रहेगी वर्ना ज़िन्दगी भर
सरकारी नल पे पानी भरते रहेगी।

सूरज डूबा है तो डूबने दे
अब वो नया सवेरा लाएगा,
जरा संभल के शेर पीछे हटा है
अब वो लंबी छलांग लगाएगा।

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदीDownload Image

न जिंदगी खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम अपने स्टाइल से जिएगे हम।

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।

अपनी जैसी Personality पाना भी
लोगो के लिए एक‌ ख्वाब है,
अपनी तो Personality ही नही
Attitude भी लाजवाब है।

मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ।

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।

Instagram Status In Hindi Attitude

Instagram Status In Hindi AttitudeDownload Image

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।

मुझसे नफरत करने वाले लोग
मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे
हम सीना तान के चलते हैं।

नाम मेहनत से नही, दहशत से बनता है।

शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नही,
हम वहाँ खड़े होते है जहाँ मेटर बड़े होते है।

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।

Attitude का वो नशा चढ़ा है
मुझपरजो ना उतरेगा
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर
ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।

मेरी हैसियत मत देख तू खुद बिक जायेगा
मेरी बराबरी करते करते।

इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है।

Instagram Ke Liye Status

Instagram Ke Liye StatusDownload Image

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है।

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।

जो जितना ज्यादा बदनाम है,
उसका नाम उतना ही ज्यादा फेमस है।

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।

तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे।

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं।

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था।

Instagram Shayari Status Hindi

Instagram Shayari Status HindiDownload Image

आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे।

समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान।

मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और इंस्टाग्राम में रहना।

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में।

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है।

मैं जब भी शिकार करता हूँ,
पीठ पीछे से नही सामने से वार करता हूँ।

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ।

Must Read

Maa Shayari

Sanatan Dharma Shayari

Cricket Shayari

Sachi Mohabbat Shayari

Attitude Shayari

Leave a Comment