Maa Shayari In Hindi :- दोस्तों आप अपनी माँ से बहुतही ज्यादा प्यार करते है. और आप अपनी माँ के लिए एक अच्छी माँ शायरी लिखना चाहते है. ताकि आप अपनी माँ को, अपने दोस्तों को बता सके की दुनिया में माँ स्थान कितना ऊँचा होता है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट माँ शायरी मिल जाएंगी. तो आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर Maa Shayari In Hindi, Maa Baap Par Shayari, माँ पर शायरी मिल जाएंगी.
Maa Shayari In Hindi
Download Imageजमाने ने इतने सितम दिए,
की रूह पर भी जख्म लग गया
माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई।
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ।
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती,
पहचान लेती है खामोशी में
हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है।
घुटनों से रेंगते रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई।
माँ शायरी हिंदी में
Download Imageजिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन माँ देखी है।
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में,
जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो माँ को नहीं पूछते वो
जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द माँ को होता है।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने,
अपने माँ-बाप को अपने पास रखा।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं।
माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
Heart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी
Download Imageयूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
माँ ने जब गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
मै थोड़ी बीमार थी वो पूरी रात नहीं सोई,
मुझे तकलीफ़ में देखके मेरी माँ मुझसे ज़्यादह रोई।
माँ एक नूर है जिसकी वजह से तमाम
दुनियां में चमक और दमक कायम है।
जब भी तौला माँ की मोहब्बत को,
मैने भारी पाया माँ की मोहब्बत को।
न जाने आटे में क्या मिलाती है माँ,
घर जैसी रोटिया दुनियां में कहीं नहीं।
Maa Shayari Hindi
Download Imageउस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो
जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी।
ज़िन्दगी के सफ़र में गर्दिशों के धुप में,
जब कोई साया नहीं मिलता तो याद आती है माँ।
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं पर,
संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
Maa Par Shayari
Download Imageमैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
माँ के लिए शायरी
Download Imageमेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है।
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
Maa Baap Par Shayari
Download Imageजिंदगी में बादशाही पैसे से नहीं
बल्कि माँ-बाप के साए से मिलती है।
उसे जरुरत नहीं किसी पूजा पाठ की,
जो हर दिन सेवा करता है अपने माँ-बाप की।
माँ -बाप की दुआ के आगे तो
तकदीर भी लाचार हो जाती है।
माँ-बाप का सहारा बने,
जैसे बचपन में वो आपका थे।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
माँ शायरी 2 लाइन
Download Imageना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया।
माँग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले।
हर छोटी चीज़ भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है,
माँ के साथ रहने में जिंदगी में अलग ही मिठास है।
ऐ अँधेरे देख ले मुहँ तेरा क़ाला हों गया,
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है माँ ही
जीवन को जोड़कर रखने वाली कड़ी है।
Must Read