Mahakal Shayari :- दोस्तों आप महाकाल के भक्त है. और आप सर्च कर रहे है, Mahakal Shayari तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Mahakal Attitude Shayari, महाकाल शायरी हिंदी में मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने पसंद महाकाल शायरी को कॉपी करके आप अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है. और आप महाकाल शायरी को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.
Mahakal Shayari
Download Imageशौक रखते है पर बेमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो पर जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है।
जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा,
कर ले महाकाल की भक्ति,
जीवन सफल हो जायेगा.
भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिये भोले बनकर रहते है,
पर याद रखना,
जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है।
तेरी चौखट पे सर रख दिया हैं,
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ बुरा हूँ मेरे महाकाल
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना।
जय महाकाल
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे महाकाल को खबर हो गई।
महाकाल शायरी हिंदी में
Download Imageकाल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल
महाकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं
तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं।
मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाकाल से है।
जय श्री महाकाल
ना जाने किस भेष में
आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो
मुझको चुपके से दे जाता है।
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है।
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा।
Mahakal Shayari In Hindi
Download Imageयह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महाकाल ने चिलम लगाई है।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
झोली उनकी खुशियों से भर जाती है,
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है।
गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता।
अकेले ही वो पूरी दुनिया में,
चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल
महाकाल कहलाते हैं।
जो सुकून नहीं पूरे संसार में
वो सुकून है महाकाल के दरबार में।
Mahakal Attitude Shayari
Download Imageआँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है।
जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी शोख़ खतम हो जाते है,
बस वहीं से महाकाल के भगतो का
राज शुरू हो जाता है।
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
जय श्री महाकाल
महाँकाल का नारा लगा के,
दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
महाँकाल के भक्त आ गए।
जय श्री महाकाल
महाकाल तुम से छुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।
झुक नहीं सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को
मैं वहीं महाकाल का दास हूँ।
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है।
Mahakal Shayari Hindi 2024
Download Imageदौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने
राज घराना छोड़ दिया।
एक मिट्टी का दीया सारी रात अँधेरे से लड़ता है।
तू तो महादेव का भक्त है,
तू किस बात से डरता है।
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है।
मेरे महादेव कहते हैं,
दोस्ती भी एक रिश्ता है,
जो निभा दे वही फरिश्ता है।
गांजे मे गंगा बसी,
चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे,
और जग में महाकाल।
कोई मुजसे मेरा सब कुछ छीन सकता है,
पर महाकाल की दीवानंगी,
मुजसे कोई नही छीन सकता।
ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है।
महाकाल की शायरी हिंदी में
Download Imageजिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है.
हम महाकाल के भक्त है हमारे खून में भी आग है।
जय महाकाल
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही।
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
महादेव और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है।
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की
आवाज गूंज रही हो वहा चले आना।
माथे का तिलक कभी मिटेगा नही,
जब तक जीवित हूँ,
तब तक महाकाल का नाम
इस जुबान से हटेगा नही।
अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो
भक्त है महाकाल का।
Mahakal Shayari 2 Line
Download Imageजिंदगी में बहुत कष्ट है फिर भी हम,
महाकाल का नाम लेकर मस्त है।
घोडा न हाथी न सिंह न बाघ,
करे नंदी की सवारी मेरा भोलेनाथ।
हर हर महादेव
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो।
भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ अनाथ।
तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने।
अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था।
मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर।
Must Read