Best 200+ Papa Shayari In Hindi | पापा पर शायरी ( 2025)

Papa Shayari In Hindi :- दोस्तों दुनिया में हमें सबसे ज्यादा प्यार हमारे माता पिता करते है. दुनिया में पिता का स्थान सबसे ऊपर आता है. भगवान से भी ऊपर. पापा दिन रात महेनत करके अपने बच्चों के सपने पुरे करता है. पापा हमारा भगवान हमारा गुरु सब कुछ है. आप भी मेरी तरह अपने पापा से बहुत प्यार करते है. तों दोस्तों आज में आपके लिए Papa Shayari In Hindi, Papa Par Shayari. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट पापा के लिए शायरी मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने मन पसंद पापा शायरी को चुनकर अपने मम्मी, पापा को और अपने दोस्तों को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.

Papa Shayari In Hindi

Papa Shayari In HindiDownload Image

छुपाकर ख्वाबों को अपने,
मेरे हर सपने को पूरा करते है
वो जताते नहीं पर
मुझे प्यार सबसे ज्यादा वो करते है।

पापा खुशियां हैं दुनिया हैं संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है।

गम की चादर ओढ़ कर खुशियां लुटाने का
हुनर तो कोई पापा से सीखे।

खुशी का हर एक लम्हा पास होता है
जब पिता का साथ होता है।

अपनों का ख्याल और
अपनों के प्रति प्यार जिसका कभी
कम नहीं होता वो पिता है।

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है।

Papa Par Shayari

Papa Par ShayariDownload Image

बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

जेब खाली हो तब भी मना नहीं करते,
देखा मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा।

जब पापा का हाथ सर पर है,
तो डरने की क्या बात है।

जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता।

कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है।

जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है।

जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पापा।

मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना
इस दुनियां में जीने से लगता है।

Papa Ke Liye Shayari

Papa Ke Liye ShayariDownload Image

पापा है तो मेरा हर एक ख्वाब है
पापा है तो हम ही नवाब है।

कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता।

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है।

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की।

पापा है तो घर में है मुस्कान
पापा हैतो सारा आसमान अपना है
पापा है तो हर एक सपना अपना है
पापा को हजारों सलाम।

तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं झुकना
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता।

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो।

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे।

Father Shayari In Hindi

Father Shayari In HindiDownload Image

खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं।

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

वो मजदूर है पर मजबूर नहीं,
वो हर दिन खुद को बेचता है,
मेरी खुशियों की खातिर।
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

सुबह मेरे उठने से पहले
जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है
वो मेरे पापा “लव यू पापा”।

मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त,
मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत,
मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।

Papa Ke Liye Shayari 2 Line

Papa Ke Liye Shayari 2 LineDownload Image

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर है।

बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है।

कंधों पर आपका हाथ और
जीवन में आपका साथ जरूरी है पिताजी।

माना की जगह कम है घर में मेरे
पर मेरे पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं।

पिता है तो घर जन्नत है,
पिता है तो हर एक मन्नत है।

मेरे दोस्त, मेरे हमसफर
सबसे अच्छे मेरे पापा।

निश्चित था मेरा हार जाना,
मेरे पिता ने मुझे पीठ पीछे
युद्घ लड़ना नहीं सिखाया।

पिता की छांव मकान की
छांव से भी गहरी होती है।

Must Read

Dadagiri Shayari

Waqt Shayari

Happy Birthday Shayari

Sad Shayari 2 Line

IPL Shayari

Leave a Comment