Romantic Shayari In Hindi | खूबसूरत रोमांटिक शायरी हिंदी में

400+ Best Romantic Shayari In Hindi | खूबसूरत रोमांटिक शायरी हिंदी में (2025)

By PyarSafar.Com

Updated on:

Romantic Shayari :- दोस्तों आप रोमांटिक शायरी सर्च कर रहे है. तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर Best Romantic Shayari, रोमांटिक शायरी हिंदी में, खूबसूरत रोमांटिक शायरी मिल जाएंगी. जिसे पढ़नेके बाद आप बड़े रोमांटिक हो जाएंगे. और आपको यहाँ पर Romantic Shayari, Wife के लिए, GF और BF के लिए मिल जाएंगी. तों आप यहाँ से अपने मन पसंद रोमांटिक शायरी को चुनकर अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी वाइफ को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.

Best Romantic Shayari

Best Romantic Shayari

तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है।

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी
मुस्कुराया तुम भी करते थे।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।

एक तेरी ही तलाश है मुझे,
इसलिए भी मैं लोगो को
अनदेखा कर देता हूँ।

आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिये।

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

सुकून ही अलग है उस नींद में,
जो तुमसे बात करने के बाद आती है।

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।

तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है,
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है।

हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की।

रोमांटिक शायरी हिंदी में

रोमांटिक शायरी हिंदी में

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

इतना प्यार करेंगे तुम्हे की,
अगले जन्म में तुम हमे ही मांगो।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

महका सा दिन महकती सी रात आए,
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है।

दिल में प्यार होठों पर इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

Awesome Romantic Shayari

Awesome Romantic Shayari

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है।

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।

जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना
मोहब्बत होती है।

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।

Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari In Hindi

आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में बीमार होना है।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।

मेरी तकदीर संवर जाये उजालों की तरह,
आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

Romantic Shayari For Wife

Romantic Shayari For Wife

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।

देखो मेरी जान सुबह सुबह,
तुम्हारा प्यार तुम्हे बाहों में लेना चाहता है।

गोर से देखो तो एक राजकुमारी लगती है,
मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है।

कितनी खूबसूरत हो तुम,
ऐसा लगता है जैसे जन्नत की कोई परी।

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

मेरी हसरत हो मेरी जरूरत हो,
जानेमन तुम दुनिया में सबसे खूबसूरत हो।

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है।

Cute Romantic Shayari

Cute Romantic Shayari

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो।

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है।

आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।

Romantic Shayari In Hindi For GF

Romantic Shayari In Hindi For GF

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।

उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है।

कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि
बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ,
के तुझे हजारों फूलों में भी ढूंढ सकता हूँ।

एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते बस तुम्हे चाहते हैं।

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में।

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले।

Romantic Shayari For BF

Romantic Shayari For BF

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो।

जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की,
मैं लायी ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर।

हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में,
तेरी चाहत का सुकुन मिला है।

प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई।

पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी
तुम्हारी बहुत याद आती है।

बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते।

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।

Must Read

Love Captions

Attitude Captions

Facebook Status

Badmashi Status

Instagram Status

Leave a Comment