Sachi Mohabbat Shayari | सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में

300+ Sachi Mohabbat Shayari | सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में 2025

By PyarSafar.Com

Updated on:

Sachi Mohabbat Shayari :- दोस्तों आपको किसी से मोहब्बत हो गई है. और आप उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते है, Sachi Mohabbat Shayari की मदद से तों आप एकदम सही जगह पर आये है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में, बेइंतहा मोहब्बत शायरी मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने मन पसंद किसी भी शायरी को कॉपी करके अपने प्यार को भेज सकते है. और आप इस सच्ची मोहब्बत शायरी को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.

Sachi Mohabbat Shayari

Sachi Mohabbat Shayari

मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम,
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम।

किसी को गुलाब देना इश्क नही,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है।

गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है।

तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है।

तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है,
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है।

तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है,
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है।

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है,
तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है।

सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में

सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में

सच्ची मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास है,
यह मोहब्बत करने वालो के लिए खास है।

तमन्ना है मेरे दिल की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जब तक चले मेरी सांसे,
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।

तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून मिलता है,
तुझसे ही मुझे चाहत का जुनून मिलता है।

मेरी सांसो की डोर बस
दो ही खाहिशों पर टिकी है,
साँस चले तो तुम साथ हो,
साँस रुके तो तुम पास हो।

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्यूंकि तेरे बगैर ये धड़कती कम
और तड़पती ज्यादा है।

हमारी आँख से गिरता जो तेरे प्यार का मोती,
उसे होठों से चुन लेती अगर तुम सामने होती।

तेरी कातिल अदाओ ने
मेरे दिल पर वार किया है,
तभी तो मैने तुमसे बेइंतहा प्यार किया है।

आंखे जो बंद हो मेरी तो
तेरी सूरत नजर आती है,
आंखे जब खुले तो तेरी याद आती है।

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari

मुझे गुरूर है अपनी मोहब्बत पर,
जिसपे हजारो लड़कियां मरती है,
वह सिर्फ मुझसे मोहब्बत करता है।

कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।

ये लकीरे ये नसीब ये किस्मत सब,
फ़रेब के आईने है हाथों में तेरा हाथ,
होने से ही मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने है।

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे मगर
कभी खफा न होना खुदा के लिए।

जब देखा तुझे पहली बार
सब कुछ गुलाबी लगने लगा
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा
ऐसा एहसास होने लगा।

अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो,
दिल के किसी कोने में छुपा लो,
हम तो तुम्हें अपना मान चुके,
तुम भी मुझे अपना बना लो।

हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।

Sachi Mohabbat Shayari In Hindi

Sachi Mohabbat Shayari In Hindi

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

तुझपे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है।

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और
कहूं तेरा साथ चाहिए।

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

वो मौत भी बडी हसीन होगी
जो तेरी बाहो मे आनी होगी,
वादा रहा तुझसे पहले हम मर जायेंगे
क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी।

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी,
और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल
करने के लिए जरूरत है तेरी।

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

कैसे बताए के तुमपे हम मरते हैं,
हां, हां तुमसे हम बेइंतहां प्यार करते हैं।

चाँदनी रातों में जब तेरी यादों का साथ है,
दिल बेइंतहा मोहब्बत के गीत गाता है।

मांगते हैं उस रब से आज एक दुआ,
और उस दुआ में तेरा ज़िक्र बार-बार करते हैं।

तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी,
तू ही मेरा खुवाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी।

बेइंतहा मोहब्बत का इज़हार है,
तेरे बिना जीना लगता बेकार है।

जैसे किताबों में कहानियाँ बसी होती हैं,
मेरे दिल में बेइंतहा मोहब्बत तेरी बसी है।

बेइंतहां चाहत का पैगाम छोड़ देंगे,
हम तेरी कहानी में अपने निशान छोड़ देंगे।

तेरी बेइंतहा मोहब्बत में खो जाना है,
रातों को तेरे ख्वाबों में आ जाना है।

Mohabbat Shayari In Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi

तुम्हे कभी जुदा नही होने देगे खुद से,
इतनी मोहब्बत हमे तुमसे है।

मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है,
मेरी तो जान बसी है तुम में।

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया।

सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही।

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।

थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला
मेरे सिवा कोई और ना हो।

बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए।

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं।

Mohabbat Bhari Shayari

Mohabbat Bhari Shayari

तेरी मासूम सी मुस्कराहट की रंगीनी की कसम,
दिल ने तो क्या रूह ने भी तुझसे मोहब्बत की है।

तेरी मोहब्बत में जीना सीख लिया,
अब मौत की डर नहीं रहा।

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही
किसी के दूर रहने पर उसको
पल पल याद करना भी मोहब्बत है।

कोई ताल्लुक पूछे तो बता देना,
दो जिस्मों में एक जान बसती है।

पूछा किसी ने कौनसी खुशबू पसंद है,
मैंने तुम्हारी साँसों का किस्सा सुना दिया।

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
अपना वजूद भूलाना पडता है,
किसी को अपना बनाने के लिए।

इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

जिंदगी मेरी चैन से गुजर जाए,
अगर तुम मेरे सांसो मे उतर जाए।

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

सुबह शाम तुझे याद करते है और क्या,
बतायें कि तुमसे कितना प्यार करते है।

प्यार और विश्वास मुस्कुराना तो सिखा देता है,
पर लोगो को ना जाने क्यो परेशानी होती है।

यह तेरा रूठ जाना फिर मेरा तुझे मनाना,
यह मोहब्बत की बड़ी हसीन दास्तान है।

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।

मुझसे ही मेरी रूह को जुदा कर गई,
इश्क मे मुझे खुदा कर गई।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

मेरी चाहते असर कर ही गयी,
देख आज तुझे हमसे मोहब्बत हो ही गयी।

नज़र बहुत तेज है ना तुम्हारी,
फिर क्यों नही दिखती मोहब्बत हमारी।

तेरे सजदे में आकर जाना मोहब्बत की सादगी,
एहसास ऐतबार और ज़माने भर की दीवानगी।

तेरी मोहब्बत ने निखारा है मेरे सावले पन को,
तेरे आगोश में ही मुकम्मल नज़र आती हूँ।

मोहब्बत का भी एक अलग ही दस्तूर होता है,
ये पल भर में हो जाती है, जिन्दगी भर के लिए।

उसकी मोहब्बत को इस कदर निभाते हैं हम ,
वो नहीं है तकदीर में फिर भी उसको चाहते हैं हम।

थक जाते हैं हाथ मोहब्बत लिखते लिखते,
बडी सस्ती हो गई जनाब मोहब्बत बिकते बिकते।

मोहब्बत खुद बताती है, कहां किसका ठिकाना है,
किससे दूरी बनाना है, किसे दिल में बसाना है।

Must Read

Love Shayari In Hindi

😎मेरा 😚style 💚और #✴attitude🔗 #🔥 💙ही #💜कुछ अलग है💋 ✊बराबरी 😈करने जाओगे 👊# #💕तो 👌बरबाद हो ✴जाओगे# 🔫

➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं

Funny Shayari In Hindi

Desi Shayari In Hindi

Leave a Comment